Tum chale jao Shauk se hindi kavita - Like Hindi Poem हिंदी कविताएं

Tum chale jao Shauk se hindi kavita


तुम चले जाओ शौक से


तुम मुझे भूल जाओ मुझे तुम्हारी जरुरत नहीं , (जरुरत) माना उसे आज मेरी जरुरत नहीं पर जब उसे मेरी जरुरत थी तब तक वो मेरे साथ थी क्या उसका प्यार सिर्फ जरुरत के लिए था क्या ये प्यार ये अपनापन सिर्फ जरुरत के वक़्त ही होता है  क्या सभी प्यार करने वाले सिर्फ मतलबी होते है! जाओ तुम भी चले जाओ शौक से मुझे भी तुम्हारी जरुरत नहीं ....


चले जाओ शौक से,
मेरी जिन्दगी से लेकिन।
जिन्दगी भर एक ही सवाल रहेगा।


कि काश ऐसे न आते ,
उस दिन रूठ कर तो,
मन में हर वक्त ये मलाल रहेगा।


मजा तो आयेगी तुम्हें भी,
अकेले जिन्दगी बिताने में,
कि जितना मैंने सोचा था,
ये उतना आसान भी नहीं है ।


हर शक्श जो यहां पर बनता है मसीहा
असल में वो रहम दिल इंसान ही नहीं है
 यूं ही उलझी रहना , हर वक्त ,
तुम अपने आप में


मेरी जिन्दगी में
तेरे जाने का भौकाल रहेगा।
चले जाओ शौक से,मेरी जिन्दगी से लेकिन ,
जिन्दगी भर एक ही सवाल रहेगा। 
@ साहित्य गौरव


हमें उम्मीद है कि आपको हिंदी कविताओं के बारे में हमारा लेख पसंद आया होगा। इस ज्ञान के साथ, हम जानते हैं कि जब आपके पास समय हो तो आप हिंदी कविता पढ़ने का आनंद ले सकते हैं। तो आप किसका इंतज़ार कर रहे हैं? आज ही कुछ लोकप्रिय हिन्दी कविताएं देखें!
click here 



Guys you like to read Hindi poetry please visit like Hindi Poem for more post on my blog.
poetry related with love, life, attitude, status.......

go away with passion
But from my life.
There will be only one question for life.
that I wish not to come like this,
If you cry that day,
This regret will remain in my mind all the time.
You will enjoy it too
living life alone,
that I thought,
It's not that easy either.
Every person who becomes here is a messiah.
Actually that kind heart is not a human being
 To be confused like this, all the time,
you in yourself
in my life,
There will be a different storm.
Go away from my hobby, but from my life,
There will be only one question for life.



कोई टिप्पणी नहीं