Raam-Raam hindi kavita, राम राम - Like Hindi Poem हिंदी कविताएं

Raam-Raam hindi kavita, राम राम

राम राम 


like Hindi poem

https://likehindipoem.blogspot.com/


 अभिलाषा नही कुछ पाने की,
जो तेरी शरण मिल जाए मुझे।
करूं जाप दिन रात राम का,
बस राम भजन मिल जाए मुझे।
होकर मगन मैं राम धुन में,
निस दिन जपूं सियावर राम,
कृपा जो तेरी मुझे पर होए 
तो राम चरण मिल जाए मुझे।
@साहित्य गौरव

like Hindi poem

महाकाल

महाकाल


कितने अलौकिक स्वरुप है आदिकाल से तेरे,
त्रिपथगा जिसके केश में अर्धचंद्र भाल पे तेरे।
भस्म लपेटे फिरते है जो मुर्दों की अपनी देह पर
आकर्षक जग में कोई न हो महाकाल से मेरे।।
@साहित्य गौरव 


हमें उम्मीद है कि आपको हिंदी कविताओं के बारे में हमारा लेख पसंद आया होगा। इस ज्ञान के साथ, हम जानते हैं कि जब आपके पास समय हो तो आप हिंदी कविता पढ़ने का आनंद ले सकते हैं। तो आप किसका इंतज़ार कर रहे हैं? आज ही कुछ लोकप्रिय हिंदी कविताएँ देखें!
click here 

कोई टिप्पणी नहीं