jab ham mile shayari
jab ham mile shayari
तहजीब
ये कविता jab ham mile shayari - तहजीब
उनकी सादगी के बारे में है उनका देखना उनकी हर अदा जिस से मुझे प्यार था ...
मोहब्बत एक प्यारा सा एहसास है वो पहली मोहब्बत हर किसी को हमेशा याद रहती है, जब उसे पहली बार देखा फिर उसे छुप छुप के कई बार देखा दिल का जोरो से धड़कना ये क्या है एक
खुबसूरत एहसास ही तो है .......
Shy Indian girl
जब मिले तो वो मिले,सर झुका कर ही मिले।
तेहज़िबे हया थी चेहरे पर,मुस्कुरा कर ही मिले।
क्या उन्हे भी इश्क था हसीन, इन फिजाओं से,
हमसे मिले क्या खूब मिले,नज़रे चुराकर ही मिले।
बड़ी अदब थी लिबास में,आफताब सा नूर था,
यूं दुपट्टा सर पर ढांक कर,शरमा कर ही मिले।
क्यों न हो इश्क मुझे,सादगी उनकी देखकर,
पहली दफा ऐसे मिले, अपना बनाकर ही मिले।
बैचेन खुद भी हो गए,बेकरार मुझे भी कर गए
जरा जरा सा वो मिले खूब तड़पा कर ही मिले।
एहसास उन्हें भी है शायद मेरी मासूम मोहब्बत का,
उम्मीद है वो जब मिले,दिल को लगा कर ही मिले।
@साहित्य गौरव
हमें उम्मीद है कि आपको हिंदी कविताओं के बारे में हमारा लेख पसंद आया होगा। इस ज्ञान के साथ, हम जानते हैं कि जब आपके पास समय हो तो आप हिंदी कविता पढ़ने का आनंद लें सकते हैं। तो आप किसका इंतजार कर रहे हैं? आज ही कुछ लोकप्रिय हिंदी कविताएँ देखें!
कोई टिप्पणी नहीं