dil majboor hai shayari - Like Hindi Poem हिंदी कविताएं

dil majboor hai shayari

मजबूर दिल

टूटे हुए दिल की भावना वह है जिसे सहना आसान नहीं है। वास्तव में, किसी के साथ रहना एक कठिन एहसास है, और यह बहुत दर्द का कारण बनता है। हम आशा करते हैं कि हमने जो जानकारी प्रदान की है वह आपके दिल को खुशी की स्थिति में वापस लाने में मदद कर सकती है और फिर से जीवन का आनंद लेना शुरू कर सकती है।

जख्म था जरा सा नासूर किया हमने
इश्क करना जब से मंजूर किया हमने,
अब न पूछो हाल ए दिल, है किसकी खता,
खुदही खुदसे खुदको मजबूर किया हमने।


like Hindi poem



....जख्म था जरा सा नासूर किया हमने
इश्क करना जब से मंजूर किया हमने,

like Hindi poem

यूं तो प्यार उनसे भरपूर किया हमने,
हो सका जितना सब दस्तूर किया हमने,
आया जब नतीजा इश्क में वफाओं का
उसे अपने आप से तब दूर किया हमने।


like Hindi poem

.....जख्म था जरा सा नासूर किया हमने
इश्क करना जब से मंजूर किया हमने,

बस नाम यहां लेकर मजकूर किया हमने,
ऐसे ही नही आप को मशहूर किया हमने,
इस तरह तो बेगैरत नही हुए थे कभी हम
हां थोड़ा सा गलत तो जरूर किया हमने।

like Hindi poem  

.....जख्म था जरा सा नासूर किया हमने
इश्क करना जब से मंजूर किया हमने,
अब न पूछो हाल ए दिल, है किसकी खता,
खुद ही खुदसे खुदको मजबूर किया हमने।

@ साहित्य गौरव


हमें उम्मीद है कि आपको हिंदी कविताओं के बारे में हमारा लेख पसंद आया होगा। इस ज्ञान के साथ, हम जानते हैं कि जब आपके पास समय हो तो आप हिंदी कविता पढ़ने का आनंद ले सकते हैं। तो आप किसका इंतज़ार कर रहे हैं? आज ही कुछ लोकप्रिय हिंदी कविताएं देखें!

click here...


कोई टिप्पणी नहीं