Beti Bachao Beti Padhao hindi kavita बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ - Like Hindi Poem हिंदी कविताएं

Beti Bachao Beti Padhao hindi kavita बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ

बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ भारत में लड़कियों को बचाने और शिक्षित करने के बारे में एक कविता है।
कविता में महिला सशक्तिकरण, महिला शिक्षा और
 बाल अधिकार जैसे विषयों को शामिल किया गया है।
महिला सशक्तिकरण और भारत में उनकी शिक्षा महिला सशक्तिकरण विकास समुदाय, परोपकार और शिक्षा जगत में महिलाओं के समूहों और व्यक्तियों का एक आंदोलन है, जो दुनिया भर में अपने यौन और प्रजनन अधिकारों सहित लैंगिक समानता और महिलाओं के अधिकारों की वकालत कर रहे हैं। यह 20वीं सदी के अंत में एक गंभीर मुद्दा बनना शुरू हुआ, जब संयुक्त राज्य अमेरिका में महिलाएं कार्यस्थल में लिंग भेद भाव के मुद्दे के बारे में बोलना शुरू कर रही थीं और इसने महिलाओं के अधिकारों और समग्र रूप से समाज को नकारात्मक रूप से कैसे प्रभावित किया। यह आंदोलन दुनिया के कुछ हिस्सों में सफल रहा है और अन्य में अभी भी शुरुआती चरणों में है।

Like Hindi Poem


यूं न बुझाओ मुझे ,
कि मैं एक जलता दिया हूं ।
एक नन्ही सी परी हूं,
एक प्यारी सी चिड़िया हूं।।
अपनी मधुर आवाज से,
सारा आंगन महका दूंगी।
चीं ची करके सारे घर को,
खुशियों से बिखरा दूंगी।।
इस दुनिया में आने का,मुझे भी मौका तो दो।
भ्रूण हत्या करके कृपया, ईश्वर को धोखा न दो।। 
इस दुनिया में आने का, मुझे भी मौका तो दो।


जननी हूं जग की,
सारे जग का आधार हूं।
मुझसे ही जिन्दगी है,
मैं ही तो परिवार हूं।।
क्या बेटा क्या बेटी,
जग में दोनो समान है।
यूं न मारो मुझे कि,
अब मुझमें भी प्राण है।
जिंदगी का उपहार मुझे भी, अनोखा तो दो।
भ्रूण हत्या करके ईश्वर को कृपया धोखा न दो।। 
इस दुनिया में आने का,मुझे भी मौका तो दो।


सोच पुरानी लेकर बैठे,
रहोगे कब तक
कैसे बढ़ेगा आगे वंश,
बेटियां न होगी जब तक।
शिक्षा की रोशनी से 
बदल दो इस समाज को,
जो फैलाए भेदभाव 
रोक दो उस रिवाज को।
अब बेटियों को तुम एक नया तोहफा तो दो।
भूर्ण हत्या करके ईश्वर को कृपया धोखा न दो।। 
इस दुनिया में आने का,मुझे भी मौका तो दो।


मत छीनो इनसे ये अधिकार ,
इनको भी लेने दो आकार,
ये न हो तो कैसा जीवन
थोड़ा तुम भी करो विचार,
जीवन देकर के इनको तुम,
कुछ अच्छा तो कर्म करो,
ईश्वर भी खुश हो जाए,
कुछ ऐसा तो धर्म करो।
अपने पाप पुण्य का उसे लेख जोखा तो दो।
भूर्ण हत्या करके ईश्वर को कृपया धोखा न दो।। 
इस दुनिया में आने का,मुझे भी मौका तो दो।

@साहित्य गौरव


हमें उम्मीद है कि आपको हिंदी कविताओं के बारे में हमारा लेख पसंद आया होगा। इस ज्ञान के साथ, हम जानते हैं कि जब आपके पास समय हो तो आप हिंदी कविता पढ़ने का आनंद ले सकते हैं। तो आप किसका इंतज़ार कर रहे हैं? आज ही कुछ लोकप्रिय हिंदी कविताएं देखें!


कोई टिप्पणी नहीं