shohrat par shayari - Like Hindi Poem हिंदी कविताएं

shohrat par shayari

शोहरत पर शायरी 

कितना मुश्किल है न किसी को समझाना वो भी तब जब 
वो अपने आप में ही मगरूर हो, शोहरत का नशे में खोया हुआ,अपने आप को दूसरों से बेहतर समझने वाला। कोई 
लाख कोशिश कर ले पर जिसे एक बार अपनी दौलत का खुमार चढ़ जाए तो वो इतनी आसानी से नहीं उतरता और उसे समझाना आसान नहीं है। ऐसे कुछ लोग जो झूठी दुनिया में जीते है जब इनको इस चकाचौंध सी दुनिया की सच्चाई का पता चलता है तब तक बहुत देर हो चुकी होती है। ये कविता शोहरत पर शायरी ऐसे हो लोगों पर बनी मेरी एक प्यारी सी रचना है कृपया इसे प्यार दे.....




सलाह मेरी जो हर वक्त दरकिनार करते है,
रख के वजूद अपना बगल में,
वो आईने का दीदार करते है।

कैसे कोई समझाए उन्हे ये असले जिंदगानी,
जुनून इतना है उन्हे की वो,
ख्वाब में भी शौहरत का इंतजार करते है।

वास्ता पड़ा नहीं अभी,उन्हे दुनिया की हकीकत से
चमचमाने वाली चीजें पे,
वो अब भी एतबार करते है।

सबक क्या होता है ये खुद में मशगूल लोग क्या जाने,
गर्त गहरा जो धीरे धीरे,
खुद के लिए तैयार करते है।


इसीलिए तो कहा है मैंने की.....

लाख गुरूर रख ले तू ए हुस्न वाले,
नजर अन्दाज़ करने का हुनर हम भी रखते है !
भले तुम रख लो अपना घमंड अपने भीतर
हम देखने का नजरिया सबसे अलग रखते है! 
@ साहित्य गौरव 


हमें उम्मीद है कि आपको हिंदी कविताओं के बारे में हमारा लेख पसंद आया होगा। इस ज्ञान के साथ, हम जानते
हैं कि जब आपके पास समय हो तो आप हिंदी कविता पढ़ने का आनंद ले सकते हैं। तो आप किसका इंतज़ार कर
रहे हैं? आज ही कुछ लोकप्रिय हिंदी कविताएं देखें!

कोई टिप्पणी नहीं