ishq ho tum kavita in hindi - Like Hindi Poem हिंदी कविताएं

ishq ho tum kavita in hindi

इश्क हो तुम


मुझे मदहोश कर रहा है शबाब कोई ऐसा 
महका गया जो अंग- अंग गुलाब कोई ऐसा।
जी भर के बख्शी है उन्हे,
खुदा ने हुस्न की दौलत,
उतर आया हो जमी पर आफताब कोई ऐसा।
देख रही है छुपकर मुझे, 
उनकी नशीली आंखें,उफ! 
छिपा रहा है चेहरा कमबख्त हिजाब कोई ऐसा।
 इंतज़ार है मुझे कबसे
उन्हे आगोश में लेने का
 कर रहा हो आशिक इश्क बेहिसाब कोई ऐसा।

@साहित्य गौरव

Madhosh Mohabbat Kavita

अनजान

दानिस्ता अनजान बनने की,
ये आदत बड़ी अजीब है।
दिल ही दिल में रखने की,
ये आदत बड़ी अजीब है।
क्यों तड़पाते हो अपनों को,
जब खुद भी इतना तड़पते हो,
यूं छुप- छुप के इश्क करने की ,
ये आदत बड़ी अजीब है।

@साहित्य गौरव

Madhosh Mohabbat Kavita

हमें उम्मीद है कि आपको हिंदी कविताओं के बारे में हमारा लेख पसंद आया होगा। इस ज्ञान के साथ, हम जानते हैं कि जब आपके पास समय हो तो आप हिंदी कविता पढ़ने का आनंद ले सकते हैं। तो आप किसका इंतज़ार कर रहे हैं? आज ही कुछ लोकप्रिय हिंदी कविताएं देखें!



कोई टिप्पणी नहीं