Ways, Raste hindi kavita रास्ते
Ways, रास्ते
कुछ रास्ते जिन्दगी के होते ही सबसे अलग
जिसमे आगे बढ़ना तो बड़ा आसान होता है,
पर आप वापस निकल नही सकते।
यही जिन्दगी है कभी आसान तो कभी उलझी हुई सी ,
एक बार जो फैसला कर लिया आपने,
आप फिर इसको बदल नही सकते।
ये वो सफर है साहिब जरा संभल संभल के चलिए,
यहां गुजरते गुजरते कई अजब से नजारे दिखेंगे,
आप भी इन नजारों में ऐसे ही न उलझ जाना
इन नजारों के सहारे क्यों जिन्दगी में हम चल नही सकते।
@ साहित्य गौरव
हमें उम्मीद है कि आपको हिंदी कविताओं के बारे में हमारा लेख पसंद आया होगा। इस ज्ञान के साथ, हम जानते हैं कि जब आपके पास समय हो तो आप हिंदी कविता पढ़ने का आनंद ले सकते हैं। तो आप किसका इंतज़ार कर रहे हैं? आज ही कुछ लोकप्रिय हिंदी कविताएँ देखें!
click here
Ways, Raste
Guys you like to read Hindi poetry please visit like Hindi Poem for more post on my blog.
poetry related with love, life, attitude, status.......
किसी भी दिन आपको या आपके किसी करीबी को नई चुनौती का सामना करना पड़ सकता है। चाहे वह आपके स्वास्थ्य में बदलाव हो, नौकरी छूटना हो, या किसी प्रियजन की मृत्यु हो, हम सभी को कभी न कभी ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ता है जो हमें हमारे रास्ते में रोक देती है। इन मामलों में, यह महसूस करना आसान हो सकता है कि आप अकेले हैं जो उस विशेष चुनौती का सामना कर रहे हैं। ऐसा महसूस हो सकता है कि आप जिस दौर से गुजर रहे हैं, उससे कोई और नहीं गुजर रहा है। आप ऐसा महसूस कर सकते हैं कि आप अकेले हैं जो अस्थायी रूप से एक नए रास्ते से फंस गए हैं जिसे आपने नहीं चुना है।
कोई टिप्पणी नहीं