Pages

nasheeli aankhon par shayari

नशीली आँखों पर शायरी




आंखें नशीली जैसे अफीम सा नशा,
सुर्ख लबों पे है उनके रंगीन सा नशा।

मयकदे में सबको मदहोश जो करे,
जरा होंठों से पिला दे नमकीन सा नशा।

चढने लगा सुरूर अब आशिकी का तेरी,
कर होश में रहूं न वो यकीन सा नशा।

आओं इश्क बनकर कभी बाहों में हमारी,
हो जाएं और थोड़ा ये हसीन सा नशा।

बेखुदी में सांकी तू झूमने दे मुझको,
हुआ न मुझे अबतक बेहतरीन सा नशा।


कोई शौक तो नही है झूमने का मुझको,
हो जाएं आज फिर से शौकीन सा नशा।
@साहित्य गौरव

हमें उम्मीद है कि आपको हिंदी कविताओं के बारे में हमारा लेख पसंद आया होगा। इस ज्ञान के साथ, हम जानते
हैं कि जब आपके पास समय हो तो आप हिंदी कविता पढ़ने का आनंद ले सकते हैं। तो आप किसका इंतज़ार कर
रहे हैं? आज ही कुछ लोकप्रिय हिंदी कविताएं देखें!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें